Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

बैरिया में 15 लाख की तो कोतवाली में दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

-पुलिस को सफलता

-बैरिया के ठेंकहां में एक वाहन तो कोतवाली क्षेत्र के जमुआ में पकड़ा गया एक वाहन

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पिछले दिनों बैरिया और कोतवाली पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई। बैरिया पुलिस ने ठेकहां से तो कोतवाली पुलिस ने जमुआ से बरामदगी की। शराब की दोनों ट्रिप बिहार ले जाने का प्रयास था।

बैरिया पुलिस को जानकारी मिली थी कि शराब की भारी खेप बिहार जा रही है। घेराबंदी कर ठेकहां के पास से बोलेरो मैक्स पिकप गाड़ी को रोक चेकिंग हुई तो शराब पकड़ ली गई। वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था। पुलिस ने अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र प्रेम नाथ तिवारी निवासी ग्राम सिकंदरपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार को तमंचा कारतूस संग गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने चार और नाम बताए पुलिस उनके तलाश में जुट गई है। बोलेरो पिकप में लगभग 15 लाख की कुल 142 पेटी (लगभग 1320 लीटर) अंग्रेजी नाजायज शराब बरामद हुई जिसमें आफिसर्स च्वाइस 69 पेटी, 8पीएम 60 पेटी, रायल स्टेग 10 पेटी, ब्लंडर प्राइड 03 पेटी शामिल रही।

कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि शराब की ऊक बड़ी खेप लेकर एक गाड़ी बलिया रेलवे स्टेशन की ओर से जमुआ के रास्ते बिहार जाएगी। कोतवाली पुलिस टीम ने व्यूह रचना कृ अंततः उस लाहन को पकड़ ही लिया। बारीकी से चेक किया गया तो गाड़ी के केबिन व पीछे व माल लादने के जगह के बीच एक बाक्स उपर से नीचे तक बना हुआ था जो स्क्रू व नट बोल्ट से कसा हुआ था जब उसे खोला गया तो उसमें अग्रेजी शराब 8 पीएम फ्रुटी की पेटिया छिपाकर रखी गयी थी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा पेटियो को बाहर निकलवाकर गिनती की गयी तो कुल 36 पेटिया बरामद हुई। प्रत्येक पेटी मे 48 अदद फ्रुटी मात्रा 180 एमएल निकली। कुल 1728 फ्रुटी के बार कोड को फाड़ दिया गया है जिसको एप से चेक नही किया जा सका। शराब की कीमत लगभि दो लाख रुपये बताई गई। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking