-पुलिस को सफलता
-दो पिकप वाहन में लदे 263 पेटी शराब, दो शातिर तस्कर भी धराए
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद से बिहार प्रांत में शराब तस्करी को पूर्ण रुप से ठप करने के संकल्प में जिले की एसओजी टीम पूरे मनोयोग से जुटी है। शुक्रवार को भी एसओजी प्रभारी अजय सिंह ने आबकारी विभाग व नरही पुलिस के साथ भारी मात्रा में शराब, दो शातिर तस्कर और दो पिकप वाहन भी पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक के अवैध शराब निष्कर्षण अभियान के शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी की टीम ने आबकारी विभाग और थाना नरही की टीम के साथ बड़ी सफलता प्राप्त की।
मुखबीर से मिली सूचना के मुताबिक सोहाँव पेट्रोल पम्प के पास से अग्रेजी शराब तस्करी से संबंधित दो अभियुक्तों संतोष यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी असेगा थाना सुखपुरा व विशाल यादव पुत्र उमेश यादव निवासी वार्ड नं0 06 दक्षिण टोला रेवती थाना रेवती को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो पिकप वाहन में से कुल 263 पेटी में कुल 1935.366 लीटर ठेका की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब की कीमत 14 लाख रुपये आंकी गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नरही पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।