-आध्यात्मिक आयोजन
-रेवती के कुंआ पीपर के पास घर भरन बाबा स्थान पर आयोजित मेले में शिविर
-विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी को मंत्री ने बताया जन जागृति का साधन
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा रेवती द्वारा कुंआ पीपर के पास घर भरन बाबा के स्थान पर आयोजित मेले में “विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी” का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके व नारियल फोड़ कर किया।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों के द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाकर जन जन को जागृत करना, पूरे भारत को नशामुक्त बनाने का संकल्प व भारत के साथ साथ पूरे विश्व को शांति का संदेश देना भारत के निर्माण में सहायक है। इस दौरान राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी, राजयोगिनी बीके समता दीदी ने श्रम एवं सेवायोजन मंत्री को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ मंत्री को माउंट आबू के शांति वन चलने का निवेदन किया। इस मौके पर राजयोगी बीके अजय भाई, श्रीराम भाई व सभी ब्रह्माकुमारी के भाई बहनों सहित अनेकों स्थानीय लोग तथा बच्चे मौजूद रहे।