Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सारण बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत से जागा बलिया प्रशासन

-तेज हुई जांच पड़ताल

-बिहार से सटे बैरिया में आबकारी विभाग और पुलिस ने एक हजार से अधिक की छापेमारी

-शराब की दुकानों पर भी हुई बारीकी से जांच पड़ताल, संभावित स्थलों पर भी जांच

शशिकांत ओझा

बलिया : सारण (बिहार) में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बिहार से सटे बलिया का पुलिस और आबकारी विभाग काफी सतर्क हुआ है। बैरिया में आबकारी विभाग और पुलिस ने दिन भर छापेमारी किया। शराब की दुकानों और संभावित ठिकानों को जोड़ दें तो एक हजार से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।

दुर्घटना को दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थ/शराब के निर्माण  /बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेश और जिला आबकारी अधिकारी  के निर्देशन में विनोद कुमार (आ नि),  दिनेश पासवान (आनि) , प्रतीक्षा मौर्या (आनि) एवं विनय राय (आ नि) तथा स्टाफ के साथ बिहार प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरिया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गावों बैजनाथ छपरा, विशुनपुरा, बकुल्हा, गुमानी, अधिसूजवा एवं मांझी घाट के संदिग्ध स्थानों पर औचक दबिस दी गयी।

दबिस के दौरान कुल 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंग धारा में पंजीकृत किया गया। साथ ही क्षेत्र में स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। दुकानों में उपस्थित स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया।  बोतलो में लगे क्यूआर कोड एवं पेटीयों के बार कोड से मिलान किया गया। हालांकि गनीमत रही कि कहीं पर भी किसी प्रकार की अनियमिता नहीं मिली। दिन भर तलाश के बाद पुलिस टीम और आबकारी विभाग रखत में भी छापेमारी करने की तैयारी जारी है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking