-आजादी का अमृत महोत्सव
-विद्यालय के पुरातन छात्रों को इस अवसर पर किया गया सम्मानित
शशिकांत ओझा
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि गांव के वरिष्ठ नागरिक सुदामा राजभर रहे। सबसे पहले सुदामा राजभर द्वारा झंडा फहराया गया इसके विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अंजली तोमर के कुशल निर्देशन में हुआ। अंजली तोमर ने विगत 15 दिनों से इन बच्चों को सीखने लगातार मेहनत कर रही थी जिसका सुखद परिणाम आज देखने को मिला। कार्यक्रम को देखकर कही से नही लग रहा था कि ये परिषद के बच्चें है ये बच्चें कॉन्वेंट को चुनौती दे रहे थे। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कृत भी किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम पर विद्यालय के पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया।
सभी बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर और कटर देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी से अपील किए कि आप अपने पाल्य को नियमित विद्यालय भेजने की कृपा करें। यह आप अभिभावकों का दायित्व है।
इस अवसर पर अवधेश कुमार शिक्षामित्र ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर रहे। अंत में अंजली तोमर ने आए हुए सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया और अपील भी किया कि इस आजादी के पर्व पर यह संकल्प ले कि अपने पाल्य को नियमित विद्यालय भेजने कृपा करें। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार यादव ने किया।