बेसिक शिक्षा परिषद
-कंपोजिट विद्यालय कपुरी और प्राथमिक विद्यालय कपुरी नं. 1 के बच्चों का हुआ आवभगत
शशिकांत ओझा
बलिया : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश का आज प्रथम दिन रहा। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप इस दिवस को “प्रवेश उत्सव” के रूप में मनाया गया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के ग्राम पंचायत कपूरी नारायणपुर के परिषदीय विद्यालयों में यह उत्सव बहुत ही भव्यता से मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय कपूरी और प्राथमिक विद्यालय को कपूरी नंबर 1 पर शिक्षकों ने बच्चों का बड़े ही मानव योग से आव भगत किया।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षणिक रुचि बढ़ाने के लिए शासन ने प्रवेश के प्रथम दिन को प्रवेश उत्सव के नाम पर मनाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत पुष्प बर्षा और तिलक लगाकर किया। कंपोजिट विद्यालय कपूरी में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष द्विवेदी भी बच्चों की अगवानी के लिए मौजूद रहे। एबीएसए आशुतोष द्विवेदी और ग्राम पंचायत के प्रखर नागरिक तथा पत्रकार शशिकांत ओझा ने बच्चों का तिलक लगा स्वागत किया। बच्चों पर पुष्प वर्षा भी की गई और उन्हें मिष्ठान प्रदान किया।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कपूरी नंबर एक पर प्रधानाध्यापिका नीलू सिंह की अगुवाई में बच्चों की आव भगत किया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार को गुब्बारे से सजाया गया। बच्चों के प्रवेश करते ही प्रधानाध्यापिका और उनकी टीम उन पर पुष्पवर्षा करते हुए तिलक लगा रही थी। शासन के निर्देश के क्रम में प्रवेश उत्सव के दिन विद्यालयों में समर कैंप ही आयोजित था। इसलिए बच्चों ने प्रवेश के बाद समर कैंप का आनंद लिया और बेहतरीन मध्याह्न भोजन भी ग्रहण किया। प्रवेश उत्सव के भव्यता की चर्चा गांव में रही।