Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मंदिर से थोड़ी दूर एक गड्ढे में मिला 65 वर्षीय पुजारी का शव

-हत्या की आशंका

-पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, कहा तहरीर मिलते ही होगी जांच

शशिकांत ओझा

बलिया : कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़सरी ग्राम सभा स्थित अवनीनाथ मंदिर के पास मंगलवार की सुबह मन्दिर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित गड्ढे  में पुजारी का शव मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। हत्या की आशंका के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद जांच की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

 मंगलवार की सुबह जब लोग अवनीनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए निकले। तो वहीं मन्दिर से सटे 300 मीटर की दूरी पर स्थित गड्ढे में साधु का शव पड़ा हुआ था। इसे देखते ही लोग आश्चर्य में पड़ गए तथा इसकी सूचना तत्काल बाँसडीह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बाँसडीह पुलिस पहुंची।  शव अवनीनाथ बाबा के पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास पुत्र स्व रामजस तिवारी बड़सरी का निकलना। पुजारी तिवारी विगत तीस वर्षों से घर छोड़ कर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा अवनीनाथ शिव मंदिर में रहकर पूजा व सेवा करते थे। बताया यह भी जा रहा है कि अवनीनाथ के पुजारी सिंगारी दास कल दोपहर बाद से ही मंदिर से गायब थे। उनके शिष्यों एवं अन्य मंदिर के सेवादारों द्वारा उनको काफी देर रात तक खोजा गया लेकिन पता नही चला सका। सुबह में रोज दिन अवनीनाथ बाबा की पूजा अर्चना करने जाने वाले लोगों ने उक्त मंदिर के पुजारी सिंगार दास को मृत अवस्था में देखकर दुख व्याप्त करने लगे।

कच्ची शराब बनाने की शिकायत की ग्रामीणों ने

पुजारी की हत्या की सूचना पर पहुँचे कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह  से मन्दिर के बगल में कच्ची शराब बनाने की शिकायत लोगों ने की। कुछ का तो कहना था कहीं पुजारी के मौत की वजह यह तो नहीं। कोतवाल ने कहा कि कच्ची शराब बनाने वाला कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा। आप लोगों को हमको जानकारी देनी चाहिए थी।

इनपुट- लालबाबू पांडेय पत्रकार, बांसडीह

Advertisement

7489697916 for Ad Booking