
-वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का
-प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे मुख्य अतिथि
शशिकांत ओझा
बलिया : श्री ब्रजराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज रोहना रसड़ा में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तद्पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, गोपाल सिंह पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत रोहना, चंदन सिंह- प्रधानाचार्य, राहुल सिंह एवं ज्ञानेश्वर बारीक उड़ीसा द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि जी एवं विशिष्ट अतिथिगण को माल्यार्पण करके अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न उत्साहवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें धार्मिक, सम सामयिक एवं विज्ञान पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत ही प्रसंशनीय रही। बालिकाओं के कार्यक्रम को देखकर उपस्थित जनसमुदाय ने करतल व हर्ष ध्वनि के साथ उत्साह वर्धन किया।


प्रतियोगिता के अन्तिम चरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण करके पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय एवं यशस्वी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी और विशिष्ट अतिथि कौशलेंद्र गिरि जी महाराज, पीठाधीश्वर, श्री नाथ पीठ रसड़ा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और स्कूल प्रबंधन के प्रयास की सराहना करी। मंत्री ने अपने संबोधन में जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाने के आधार में खेल को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान कौशलेंद्र गिरि महाराज, मयंक शेखर, अश्विनी सिंह लिटिल, जितेंद्र नाथ सिंह, यसजीत सिंह, विशाल सिंह ने अपने विचार रखे। इस दौरान अविनाश सिंह, ठाकुर मंगल सिंह, रामजी सिंह, अजय सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह “पप्पू”, शकील अहमद अंसारी, राजेश कुमार, सुभाष सिंह, दिलीप तिवारी, देवेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, हेमंत सिंह, चुम्मन सिंह, बबलू खरवार, अरविंद यादव, रितेश सिंह, सत्यपाल सिंह, राकेश सिंह, कमलेश राजभर आदि अभिभावकगण एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
