-राजनीतिक चटनी
-नगर निकाय में उनसे भिड़ने को तैयार हुई उनकी सगी देवरानी
-शांति देवी, संगीता देवी का तो सिर्फ नाम, लड़ाई चाचा भतीजे में
शशिकांत ओझा
बलिया : बलिया जिले के लगभग अंतिम छोर पर बसे बैरिया क्षेत्र की आदर्श नगर पंचायत बैरिया में भी निकाय चुनाव की तैयारी में उम्मीदवार जोरों पर लगे हैं पर यहां की स्थिति भिन्न है। बाजार में इस बात की चर्चा है कि वर्तमान चेयरमैन शांति देवी अपना घर ही शायद सहेजने में विफल हैं। कारण उनकी सगी देवरानी ही मैदान में उतर गईं हैं और उनके ही दल भाजपा से टिकट मांग रहीं हैं। चेयरमैन शांति और उनकी देवरानी संगीता का तो नाम भर है लड़ाई तो यहां असल में भतीजा शिवकुमार वर्मा मंटन और उनके चाचा शिव मंगल वर्मा में है।
आदर्श नगर पंचायत का पूरा क्षेत्र चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के पोस्टर से अटा पड़ा है। भाजपा से टिकट चाहे जितने मांग रहे हों पर पोस्टर में वर्तमान चैयरमैन शांति देवी प्रतिनिधि शिवकुमार मंटन और संगीता देवी पत्नी शिवमंगल वर्मा ही हैं। चेयरमैन के पति का निधन हो चुका है इसलिए उनके प्रतिनिधि उनके पुत्र मंटन वर्मा हैं। मैदान में मंटन के सामने उनके सगे चाचा की पत्नी संगीता देवी मैदान में हैं। प्रतिनिधि जंग में तो चाचा भतीजा है पर उम्मीदवारी के पोस्टर जंग में देखें तो बैरिया नगर पंचायत में जेठानी और देवरानी हैं।