

-लोकसभा क्षेत्र 71 सलेमपुर
-पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, विधायक मो. रिजवी रहे साथ

शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चल रहे नामांकन के क्रम में संसदीय क्षेत्र 71 सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने शुक्रवार को अपना नमांकन दाखिल किया। नामांकन के समय रमाशंकर राजभर के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, विधायक मो. रिजवी भी मौजूद रहे।


नामांकन जुलूस बेल्थरारोड से शुरू हुआ। गठबंधन के सभी सहयोगी दल अपने-अपने दल के झंडा और बैनर लेकर जगह जगह रमाशंकर राजभर के स्वागत में पहले से ही खड़े थे। नामांकन जुलूस में समाजवादी पार्टी के जनपद के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ थे। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंच रमाशंकर विद्यार्थी ने रिटर्निंग अधिकारी ओजस्वी राज को अपना नामांकन पत्र सौंपा। पूर्व सांसद उम्मीदवार रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने भाजपा और सरकार पर करारा प्रहार किया। कहा चुनाव इस बार मैं नहीं जनता लड़ रही है। जनता से लड़कर कोई जीत नहीं पाता। इस बार भाजपा की हैट्रिक नहीं करारी हार सुनिश्चित है।