अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गौशाला में गायों को फल खिला रौशन सिंह चंदन ने पिता को किया नमन

-तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजन

-लखनऊ गौशाला में 500 गायों को साथियों संग खिलाया केला

शशिकांत ओझा

बलिया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश प्रचारक सनातन धर्म व गौ रक्षा, प्रदेश संयोजक सनातन रक्षक परिषद रौशन सिंह चंदन ने अपने पिताजी की तृतीय पुण्यतिथि अनोखे अंदाज में मनाया। परिवार सहित गौशाला में जाकर लगभग 500 गायों को केला व अन्य फल खिलाया।

सर्वप्रथम घर पर सनातन परिवार के साथ रौशन सिंह चंदन ने अपने पिताजी के तैलचित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया। उसटके बाथ वे साथियों के साथ गौशाला पहुंचे। गौशाला में लगभग 500 गायों को केला और अन्य फल खिलाया। इस मौके पर कृपा शंकर मिश्रा, राम कैलाश पाल, ब्रम्हादेव शर्मा, अजय रावत, अखंड प्रताप सिंह, श्रीमती वीणा, पप्पू राजपूत, स्वामी नाथ यादव सहित अन्य सनातनी उपस्थित रहे।