-विधायक की नेक पहल
-जिला मुख्यालय बलिया के बराबर रसड़ा में भी दो स्थानों पर लगा सेल्फी प्वाइंट
-रसड़ा के लोग भी अब दिल्ली लखनऊ कानपुर और गोरखपुर की तरह लेंगे सेल्फी
बलिया : जब किसी शहर के विकास और सौंदर्यीकरण की चर्चा होती है तो कहा जाता है कि वहां का जनप्रतिनिधि सत्ताधारी दल का है परंतु बलिया जनपद के विधानसभा क्षेत्र रसड़ा में यह लागू नहीं होता। यहां के लगातार तीसरी बार विधायक उमाशंकर सिंह हमेशा सरकार के विपक्ष में रहे हैं मगर अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास और सौंदर्यीकरण इस तरह किया है कि पूरे प्रदेश में क्षेत्र की चर्चा है। सोमवार को विधानसभा ने इसी क्रम में एक और ऐसा कार्य किया जिसे देख रसड़ा वासी फूले नहीं शमा रहे हैं। विधायक की पहल पर रसड़ा में दो स्थानों पर ‘आई लव रसड़ा’ का सेल्फी प्वाइंट तैयार हुआ है। विधायक ने इसे जनता को भी समर्पित कर दिया।
लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, दिल्ली समेत बड़े शहरों की तर्ज पर रसड़ा को भी प्यार हो गया है, क्योंकि रसड़ा में “आई लव रसड़ा” का सेल्फी पॉइंट बनाया गया है, जो अब चर्चा का विषय है। रसड़ा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह की अनूठी पहल से रसड़ा आजाद चौराहे पर और प्यारे लाल चौराहे पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। जिसमें आई लव रसड़ा लिखा है। अब रसड़ा के लोग भी सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर ‘आई लव रसड़ा’ के साथ खुलकर फोटो खींच सकेंगे। बसपा के इकलौते व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने फीता काटकर सेल्फी प्वाइंट उद्घाटन किया। विदित रहे रसड़ा की विकास व्यवस्था विधायक उमाशंकर सिंह के हाथों में है। इसलिए रसड़ा को अत्याधुनिक बनना अनिवार्य है। विधायक ने रसड़ा में लगातार कई अच्छे काम किए हैं, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। रसड़ा में सेल्फी प्वाइंट बनने के बाद फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर समेत अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर जमकर तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. जिसमें रसड़ा के लोगों ने विधायक उमाशंकर सिंह का आभार जताया है।