बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : रतसर-गड़वार मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप सोमवार की रात को अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वा न के साथ फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के बड़सरी गांव निवासी सुनील राम (32) पुत्र स्व.केदार राम सोमवार की रात में गड़वार से अपने गांव बाइक से जा रहा था। अभी गोविंदपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धक्का मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस से घायल युवक को बलिया जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।