अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नसीराबाद के सामने सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत

शशिकांत ओझा


बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद के सामने रविवार आधी रात बाद हुई सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक ही गांव के दोनों युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

 


फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक वाहन (संभवतः बस) ने टक्कर मखर दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मचा है। मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर दूबेछपरा गांव निवासी गौरव कुमार सिंह (25) पुत्र जितेंद्र सिंह तथा शुभम कुमार सिंह (22) पुत्र सुनील कुमार सिंह बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। नसीराबाद गांव के पास हादसा हो गया।