अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रो. अनिल साहू (अध्यक्ष) और रो. शिखर सहगल (सचिव) के कंधों पर रोटरी क्लब की जिम्मेदारी

-रोटरी क्लब बलिया

-डगर के आशीर्वाद गार्डेन में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

-रोटरी क्लब के सदस्यों सहित लब्ध प्रतिष्ठित लोग रहे मौजूद

शशिकांत ओझा

बलिया : सेवा और सम्मान के लिए प्रतिष्ठित रोटरी क्लब की जिम्मेदारी बलिया में अब रोटेरियन अनिल कुमार साहू (अध्यक्ष) और रोटेरियन शिखर सहगल (सचिव) के कंधों पर आ गई है। शनिवार की रात नगर के आशीर्वाद गार्डन में रोटरी क्लब का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। आयोजन में रोटरी क्लब के नए पुराने सदस्यों सहित जिले के लब्ध व प्रतिष्ठित जनों ने सहभाग किया।

आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी क्लब के नए सत्र के अध्यक्ष अनिल कुमार के गले में पट्टा पुराने अध्यक्ष मो. ताहिर के गले से निकाल पहनाया गया। नए सचिव शिखर सहगल के गले में पट्टा पुराने सचिल डा. मुकेश वर्मा ने गले से निकाल पहनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सचिव डा. मुकेश वर्मा ने सभी सदस्यों और अतिथियों के बीच अपने कार्यकाल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अध्यक्ष मो. ताहिर ने क्लब के सदस्यों और अपनी टीम (कैबिनेट) क़ धन्यवाद ज्ञापित किया। नए अध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने अपनी कैबिनेट की घोषणा करते हुए सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। पूरे वर्ष बेहतरीन कृत्य (सेवा के क्षेत्रों में) करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के उद्देश्यों और उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया गया।

सभी ने रोटरी क्लब परिवार को बढाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में जिले के पांच नए लोगों को रोटरी क्लब परिवार में शामिल भी किया गया। कार्यक्रम में शहर और जनपद के दर्जनों प्रतिष्ठित जन मौजूद रहे।