-सराहनीय कार्य
-द्वाबा क्षेत्र के नवजात बच्चों को भी अब मिल पाएगी आधुनिक जान बचाने की सुविधा
-रोटरी क्लब के कार्यक्रम में मौजूद रहे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, किया रोटरी की खूब प्रशंसा
बलिया : रोटरी क्लब व रोटरी ई क्लब (3012) के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा को एक ईसीजी मशीन व बेबी वार्मर मशीन प्रदान किया गया। जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान हो सकेगा। इस कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त ‘उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार पांडेय ने किया।
ज्ञात हो कि रोटरी इंटरनेशनल जन कल्याणकारी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी के मिशन पर विस्तृत प्रकाश डाला। निश्चल पांडेय जनपद बलिया के विकास के लिए संसाधनों की उपलब्धता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इन उपकरणों को उपलब्ध कराने में उनकी अहम भूमिका है। वर्तमान रोटरी क्लब के अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा अच्छा कार्य कर रहा है। अतः स्वास्थ्य को उन्नत बनाने हेतु इन उपकरणों की अहम भूमिका रहेगी। आगे भी रोटरी इंटरनेशनल की मदद से प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कृष्ण कुमार पांडेय को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद किया।
सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में रोटरी क्लब का सहयोग अनुकरणीय है व रोटरी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर रोटेरियन (सचिव) अजीत सिंह, रो. अमिताभ श्रीवास्तव, रो. राजेश जायसवाल, रो. डॉक्टर जी. प्रसाद, रो. एसएस श्रीवास्तव, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।