Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बीडीओ की प्रताड़ना और धनउगाही के खिलाफ सचिवों ने खोला मोर्चा

-विकासखंड बांसडीह का मामला

-सचिवों ने संयुक्त रूप में लिखा जिलाधिकारी को पत्र, की न्याय की गुहार

लालबाबू पांंडेय

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बांसडीह (बलिया) : स्थानीय विकास खंड में बीडीओ के कथित प्रताड़ना व धनउगाही के प्रयास-सचिवों के उत्पीड़न को लेकर बुधवार को सचिवों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई।

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में सचिवों ने एक सुर में आरोप लगाया है कि विकास खंड पर तैनात बीडीओ श्रवण गुप्ता द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर मातहतों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही उनके कार्यो को लेकर अनुचित टिप्पणी के साथ परेशान करने की नीयत से बार बार स्पष्टीकरण मांगा जाता है। सचिवों द्वारा स्पष्टीकरण देने पर उसे लेने से इंकार करते हुए उक्त स्पष्टीकरण को उनके सामने ही कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। इसके साथ ही बीडीओ द्वारा आए दिन वेतन रोकने, अनुपस्थित करने समेत कई प्रकार से सचिवों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्तमान में शारिरिक रूप से अस्वस्थ सचिवों को छुट्टी देने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। बीडीओ के इस बर्ताव के खिलाफ बुधवार को ब्लाक के सचिवों ने ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में ब्लाक परिसर में स्थित प्रमुख कक्ष में बैठक की और बीडीओ के रवैये के खिलाफ आवाज उठाई।

सचिवों ने एक सुर में आवाज उठाई की अब वे बीडीओ की तानाशाही रवैये को सहन नही करेंगे। इस दौरान बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा भी सचिवों के सुर में सुर मिलाकर उनके साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई गई। सचिवों के इस अचानक बदले तेवर से ब्लाक परिसर में हलचल की स्थिति बनी रही। बीडीओ के खिलाफ सृजित बैठक में एडीओ पंचायत अवधेश पांडेय,, सचिव ठाकुरजी सिंह, नवीन कुमार, रमेश यादव, अशोक कुमार, रामभवन त्यागी, मनोज कुमार, संजीत कुमार, सुनील सिंह, दयानंद यादव, अजय सिंह सहित ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष रंजय पांडेय के नेतृत्व में गणेश मिश्रा, दिलीप तिवारी, रंजय सिंह, विनय सिंह, शैलेश पासवान, संजय श्रीवास्तव आदि प्रधानगण भी उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking