-सड़क हादसा
-उत्तर प्रदेश बिहार का आवागमन रहा चार घंटा पूरी तरह ही बाधित
-नेशनल हाईवे 31 पर भी सोहांव से कोटवा लगा चार किमी लंबा जाम
-मुंडन संस्कार में जाने वालों की काफी फजीहत, शाम तक पहुंचे गंगातट
शशिकांत ओझा
बलिया : बक्सर बरौली गंगापुर पर गुरुवार की सुबह 4:00 बजे दो बड़े ट्रक (टेलर) ओवरटेक के चक्कर में आमने-सामने भीड़ गए। दोनों ट्रैकों की भिड़ंतन के बाद पुल पूरी तरह बाधित हो गया। इस कारण यूपी बिहार के भी कवागमन 4 घंटे पूरी तरह बाधित रहा। एक्सीडेंट के कारण एन एच 31 पर दो किमी जाम लग गया। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा से दोनों ट्रैकों को अगल-बगल कर आवागमन प्रारंभ कराया गया।
भरौली बक्सर सेतु पर ट्रकों के आमने-सामने भिड़ने से यूपी की तरफ और बिहार की तरफ ट्रकों और अन्य गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। आलम यह था कि यूपी के नेशनल हाईवे 31 पर भरौली से बलिया की तरफ दो किलोमीटर और गाजीपुर की तरफ लगभग तीन किलोमीटर दूरी तक ट्रैकों का जाम लग गया। दुर्घटना और जाम की वजह से सर्वाधिक परेशानी मुंडन संस्कार वाले लोगों की हुई। मुंडन संस्कार का मुहूर्त होने के नाते सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियों से गीत गाती हुई महिलाएं उजियार घाट गंगा किनारे जाने के लिए निकली थी। जाम की वजह से दिन में लगभग एक बजे तक वह सड़क पर ही रहीं। उनका मुंडन किसी तरह पूजियार घाट पर शाम को किया जा सका।