अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कार की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

शशिकांत ओझा

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर एकौनी गांव के पास कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सड़क पर उतरे लोग उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। एसडीएम बलिया व सीओ के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ।

मृतक संजीत ठाकुर (45) फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी गांव का निवासी है। इसकी तीन पुत्री व एक पुत्र है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।