शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव (विधायक फेफना) एवं समाजवादी युवजन सभा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रजनीश यादव 22 जनवरी दिन सोमवार को जिला पार्टी कार्यालय पर एक सादे समारोह में अपना कार्य भार ग्रहण करेंगे।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी को ही बलिया के लाल छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि भी है। पुण्यतिथि पर छोटे लोहिया को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात् नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अपना कार्य भार ग्रहण करेंगे।
समाजवादी पार्टी के तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने पार्टी के समस्त वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियो से उक्त समयानुसार पार्टी कार्यालय पर उपस्थित रहने को कहा है।