उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

एमपी बिरला सीमेंट के वार्षिक डीलर सम्मान समारोह में बलिया के व्यवसायी सम्मानित

बलिया : एमपी बिरला सीमेंट द्वारा वार्षिक डीलर्स सम्मान समारोह 2022 का आयोजन गोल्डन ब्लॉसम रिजॉर्ट, लखनऊ में 16 जुलाई को किया गया। समारोह में बलिया जनपद के डीलर्स का भी अभिनंदन किया गया। समारोह में बलिया जनपद के 58 डीलर्स बंधु की उपस्थिति रही। 

सम्मान समरोह में संजय भंडारी ( वाइस प्रेसिडेंट सेल्स मार्केटिंग) और बलिया जनपद के सेल्स प्रमोटर नीलेश माहेश्वरी तथा अनुराग श्रीवास्तव डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग, बलिया की गरिमामय उपस्थिति रही। एमपी बिडला के वाइस प्रेसिडेंट संजय भंडारी जी ने कंपनी की गरिमा को बढ़ाते हुए भव्य समारोह को आयोजित करके डीलर्स का स्वागत व अभिनंदन किया तथा कंपनी के डिप्टी मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव तथा सेल्स प्रमोटर नीलेश माहेश्वरी ने भी पूरे हर्षोलास के साथ डीलर्स का स्वागत व अभिनंदन किया। सम्मान समारोह में प्रथम विक्रेता अखिलेश सिंह प्रोपराइटर शेखर इंटरप्राइजेज बलिया और द्वितीय विक्रेता कामाख्या वर्मा प्रोपराइटर पारसनाथ एंड ब्रदर्स बेल्थरा रोड को बलिया जनपद के सर्वश्रेष्ठ विक्रेता को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह का हर्षोल्लास के वातावरण में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दूसरे दिन बलिया लौटते समय रामलला की नगरी अयोध्या में सभी डीलर बंधुओं ने सरयू नदी में स्नान करके, श्री रामलला, श्री हनुमान गढ़ी और श्री कनक बिहारी जी का दर्शन पूजन करते हुए बड़े ही आनंदमय के वातावरण में बलिया वापसी किए।