
-मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह
-विधानसभा क्षेत्र बांसडीह सहित आसपास के इलाके की बेटियों का होगा विवाह
शशिकांत ओझा
बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार वाली कैबिनेट में नेता प्रतिपक्ष रहे रामगोविंद चौधरी को हरा विधानसभा में पहुंचने वाली फायरब्रांड नेत्री विधायक केतकी सिंह के नाम 14 दिसंबर को एक और कीर्तिमान जुड़ेगा। विधायक केतकी सिंह पूरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग पांच सौ बेटियों को ससम्मान उनके ससुराल भेजेंगी।



विधायक केतकी सिंह ने योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल टू में सबसे पहले मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का कार्यक्रम लिया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसडीह में इसका आयोजन 14 दिसंबर को होना है। आयोजक विभाग समाज कल्याण विभाग ने आयोजन की सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली है। विधायक भी आयोजन भव्य और दिव्य हो इसकी तैयारी में मनोयोग से जुटी हैं। आयोजन में यदि पांच सौ बेटियों की शादी हुई तो निश्चित तौर पर विधायक केतकी सिंह के नाम एक वैसा ही कीर्तिमान जुड़ेगा जैसा रामगोविंद चौधरी को हराने पर जुटा था।
