Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

विधायक बांसडीह केतकी की अगुआई में उठी पांच सौ बेटियों की डोली

-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

-स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसडीह मेंं आयोजन, मंत्री दयाशंकर सिंह रहे उपस्थित

शशिकांत ओझा

बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बुधवार को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शिवरामपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसडीह में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के पांच सौ जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नागेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर बधाई दिया। विवाह समारोह में हजारों की संख्या में जिले के अलग अलग स्थानों से लोगो ने शिरकत किया। हजारों की भीड़ में सामूहिक विवाह को आजमगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह एव गायत्री मंदिर बलिया के आचार्यों की टीम ने वैदिक रीति से विवाह कराया।

सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आमलोगों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की बालिकाओं व बालकों का विवाह कराया जा रहा हैं। सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने विधायक केतकी सिंह के अनुरोध पर बलिया से बांसडीह क्षेत्र में एक बस अडडा बनवाने व विभिन्न रूटों पर तीन बसों को चलवाने की घोषणा किया।

विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा की सरकार योजना से सामान सहित 51 हजार रुपए दे रही हैं। आप अपने जीवन में खुशहाल रहने के साथ सामंजस्य बनाकर रहने का प्रयास करेंगे।  उन्होंने बांसडीह क्षेत्र में अगले वर्ष योजना से एक हजार एक शादी कराने की घोषणा किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नागेन्द्र पाण्डेय, अश्वनी सिंह लिटिल, राणा प्रताप यादव, समाज कल्याण अधिकारी विनोद सिंह,  पूनम गुप्ता, रंजना सिंह, अरूण सिंह, अभिजीत तिवारी बब्लू, प्रतुल ओझा, दिनेश तिवारी, आदि थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking