Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उम्मीदवार घोषित होने के बाद सनातन पांडेय का प्रथम आगमन “जन विश्वास यात्रा” 26 को

-लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया

-हैदरगंज से शुरू होकर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर यात्रा होगी पूर्ण

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद पूर्व विधायक सनातन पांडेय का प्रथम बलिया आगमन 26 अप्रैल को हो रहा है। उम्मीदवारी मिलने के बाद प्रथम आगमन को जन विश्वास यात्रा का नाम दिया गया है।

सपा उम्मीदवार पूर्व विधायक सनातन पांडेय की जन विश्वास यात्रा हैदरगंज से प्रारंभ होगी और देर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचेगी। सनातन पांडेय का स्वागत करने के लिए पूरा लोकसभा क्षेत्र उत्साहित और तैयार है। सनातन पांडेय की संसदीय सीट द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा सुबह 08:00 बजे हैदरगंज पेट्रोल पंप से प्रारंभ होगी। उसके बाद मरदह बाजार, नोनरा, कुतुबपुर, काशीमाबाद, गंगौली, रसुलपुर, बरेजी जकरौली, मुहम्मदाबाद, कुंडेश्वर, भावरकोल, मिर्जाबाद, कोटवा बाजार, मुक्तिनाथ मंदिर, मंगला भवानी मंदिर, सरयां, उजियार, भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, नरही, चितबडागांव, फेफना, कपुरी, सागरपाली, माल्देपुर, चित्तूपांडेय चौराहा होते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचेगी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking