अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सांसद खेल स्पर्धा : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ भव्य समापन

-राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया पुरस्कार वितरण, खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
-वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती व बैडमिंटन में रोमांचक मुकाबले

शशिकांत ओझा

बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को जिला प्रशासन और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया।

 
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सभी खिलाड़ियों को जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दीं और खेलों को अनुशासन, स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य का माध्यम बताया। जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों एवं आयोजन से जुड़े अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, सीटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णा पांडेय, सोनी तिवारी, राघव सिंह, मानवेंद्र विक्रम सिंह, किशन प्रताप सिंह, अमित गिरि, निषिद्ध श्रीवास्तव, शिव जी चंदेल, भैया सिद्धार्थ सिंह गोलू, धर्मवीर सिंह, अदालत सिंह, विबेक सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खेलकूद के सह संयोजक राना कुनाल सिंह ने किया।