Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

महर्षि भृगु की पावन नगरी के गांव-गांव व नगर-नगर में गूंजा “हर हर महादेव”

-श्रावण मास का पावन प्रथम सोमवार

-नगरीय व ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों पर उमड़ा जनसैलाब

-भगवान भोलेनाथ का सभी भक्तों ने पूरे मन से किया जलाभिषेक

शशिकांत ओझा

बलिया : श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को महर्षि भृगु की पावन भूमि बलिया हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठी। बलिया के नगरीय सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित शिवालयों सहित अन्य देवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रसिद्ध मन्दिरों के रास्तों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सहायता दल के सदस्य लगे हुए थे। पुलिस प्रशासन भी पूरे मनोयोग से जुटा रहा।

बाबा बालेश्वरनाथ मन्दिर सहित विभिन्न शिवालयों के बाहर प्रसाद एवं फूलों, विल्वपत्र के अलावे भांग, धतूरें की दुकानें भी सजी थी। जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध बाबा बालेश्वरनाथ मन्दिर, कारो स्थित कामेश्वर नाथ महादेव मन्दिर, जहां महादेव ने कामदेव को भस्म किया था स्थित शिवालय, बांसडीह तहसील क्षेत्र के असेगा स्थित शोकहरण नाथ शिव मन्दिर, अवनिनाथ महादेव मन्दिर, छितौनी में बाबा छितेश्वरनाथ शिव मन्दिर, मिश्रवलिया में परमेश्वरनाथ शिव मन्दिर, रेवती में बुढ़वा शिव मन्दिर, घोंघा स्थित सैदनाथ महादेव मन्दिर सहित अन्य जगहों पर स्थित शिव मन्दिरों में भोर की प्रथम किरण फूटने से पूर्व ब्रह्म बेला से ही भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी। भिन्न-भिन्न जगहों पर स्थित विभिन्न मन्दिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए विधि विधान से फल, फूल,बेलपत्र, भांग, धतूरा धूप, दीप, नैवैद्य, अगरबती आदि से भोले शंकर की पूजा अर्चना करते हुए अपने अभीष्ट के लिए पूरे मनोयोग से पूजन-अर्चन कर माथा टेका। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking