Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सावन का दूसरा सोमवार : बाबा बालेश्वर नाथ के मंदिर में जुटी हजारों शिव भक्तों की भीड़

-सावन का द्वितीय सोमवार

-भक्तों की है ऐसी मान्यता, दर्शन करने मात्र से पूरी होती है मन्नतें

बलिया : शहर के बीचो-बीच स्थित बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर बलिया जिले ही नहीं बल्कि, आसपास के जनपदों के लिए भी अटूट आस्था का केंद्र है। वैसे तो पूरे साल यहां दर्शन-पूजन के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं। मत्था टेकते हैं लेकिन, सावन महीने में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। पवित्र सावन माह दूसरे सोमवार को बलिया और आस-पास के जिलों सहित बिहार से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे। भक्तों में ऐसी मान्यता है कि दर्शन मात्र से ही मन्नतें पूरी हो जाती हैं।

सावन माह के दूसरे सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने बारी बारी बाबा का दर्शन किया। भीड़ को देखते हुए एक तरफ पुरुषों की तो एक तरफ महिलाओं की कतार लगाई गयी। आलम यह था कि बाबा के मुख्य द्वार के एक तरफ बजरंगबली के मंदिर तक तो दूसरी तरफ दुर्गा मंदिर तक कतार लगी। स्थिति दोपहर बाद जाकर सामान्य हो पायी। हर हर महादेव, बोलबम और बालेश्वर बाबा की जय के नारे जोर जोर से लगते रहे।

बाबा की स्थापना को लेकर कहे साहित्यकार

साहित्यकार एवं पुरातत्ववेदा शिवकुमार कौशिकेय ने बताया, “इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की स्थापना महान शिव भक्त दैत्यराजा बलि ने बालू से कराया था। जनश्रुतियों के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अचानक शिवलिंग पत्थर का हो गया। तब यह मंदिर दियारा क्षेत्र में था, लेकिन गंगा की कटान की वजह से मंदिर का स्थान बदलता रहा है।” “वर्तमान में जहां मंदिर है, यह तीसरा स्थान है। कहा जाता है कि मौजूदा मंदिर का निर्माण व्यापारी लक्षु भगत और बिल्लर भगत की पहल पर महान संत मौनी बाबा ने कराया था। श्रद्धालुओं में यह विश्वास है कि जो सच्चे मन से बाबा बालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करता है, बाबा भोलेनाथ उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। बाबा बालेश्वर मंदिर समिति के प्रबंधक अजय चौधरी ने बताया है कि सावन मास में मध्य रात्रि को 12 बजे भव्य श्रृंगार के साथ ही महा आरती होती है।

यहां पूजा की थाली का नहीं है कोई शुल्क

जिले के अलावा बिहार के बक्सर आरा से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। मध्य रात्रि को बाबा का भव्य श्रृंगार होता है। वैसे मंदिर में प्रतिदिन शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन होता है, जिसमें क्षेत्रीय लोग शामिल होते हैं। मंदिर परिसर के अंदर पूजन-अर्चन में प्रयुक्त होने वाले सामानों को दुकानदार भक्तों को थाल में सजाकर देते हैं। स्वेच्छा से पूजन-अर्चन कर लौटने के बाद जो कुछ भी श्रद्धालु देते हैं, वह उसे ले लेते हैं। बालेश्वर मंदिर की यह व्यवस्था अन्य मंदिरों से अलग है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking