
-सराहनीय पहल
-विद्यालय पहुंच शिक्षकों संग की बैठक, कहा विद्यालय को माडल स्कूल के रुप में विकसित करना लक्ष्य


बलिया : प्राथमिक विद्यालय की बेहतरी को सोचते हुए फेफना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी विधायक संग्राम सिंह यादव ने शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर को गोद लिया है। विधायक ने विद्यालय का भ्रमण कर उसकी स्थिति देखा और शिक्षकों के साथ एक बैठक की। कहा इसे माडल स्वरूप देना और यहां बेहतर शिक्षण कार्य कराना मेरा उद्देश्य है।



विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा इस विद्यालय को जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का एक आदर्श विद्यालय बनाने का काम करूंगा। इसको उन्होंने विद्यालय को मुख्य मार्ग से पक्की सड़क से जोड़ने के अलावा चाहरदीवारी, डेस्क बेंच, सोलर सिस्टम, आरओ प्लांट स्मार्ट क्लास की व्यवस्था स्कूल कैम्पस का सुंदरीकरण अतिरिक्त कमरे की व्यवस्था करने की घोषणा भी की। इसके पूर्व विद्यालय के सभी शिक्षकों से परिचय किये और सभी से एक बात का निवेदन भी किये कि मैं इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते स्कूल का सुंदरवातावरण मुहैया करा दूँगा लेकिन आप गुरुजन एक गुणवक्ता परक शिक्षा का वातावरण पैदा कर सकते है जिससे यह विद्यालय मेरी सोच के अनुरूप बन सकता है विद्यालय के सभी शिक्षक संध्या पांडेय और अंजली तोमर, शिक्षामित्र रीना चौहान, कुमकुम सिंह, प्रिया त्रिपाठी और अवधेश कुमार उपस्थितन रहे। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया ।