-शैक्षणिक आयोजन
-न्याय पंचायत स्तरीय आयोजन में एबीएसए पवन सिंह और प्रधानाध्यापक संतोष पांडेय का नेतृत्व
शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा क्षेत्र मनियर अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर से न्याय पंचायत स्तरीय मतदाता जागरूकता, संचारी रोग एवं स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। खण्ड शिक्षाधिकारी पवन सिंह व प्रधानाध्यपक संतोष कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
बच्चों ने आम जनमानस को रैली के माध्यम से मतदान करने के लिए जागृत करने का कार्य किया। गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए रैली में शामिल बच्चों ने ‘पापा सुन लो विनय हमारी- पढ़ने की है उम्र हमारी’, ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’ इत्यादि नारे लगा रहे थे। इस दौरान बच्चों में खास ऊर्जा का संचार देखने को मिला। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है। अपील किया कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालयों में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। रैली में अजय कुमार राय, अर्जुन पटेल, अनिल सिंह, अंजनी कुमार पांडेय, सुरेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, अशोक कुमार पांडेय, निर्भय नारायण सिंह, राजेश सिंह, सोनू राजभर इत्यादि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।