-जांच विद्यालयों की
-शिक्षा क्षेत्र मनियर के 39 विद्यालयों की हुई जांच, दो शिक्षक मिले अनुपस्थित
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह के आदेश के क्रम में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के 39 विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था दुरुस्त मिली। 39 विद्यालयों की जांच में सिर्फ 2 अध्यापक अनुपस्थित मिले, जबकि एक अनुदानित विद्यालय बंद पाया गया। अनुस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि शासन व विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुपालन में विद्यालयों का औचक निरीक्षण अभियान चलाकर किया जा रहा है, ताकि बेहतर शैक्षणिक माहौल बनें। इसी क्रम में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों द्वारा शिक्षा क्षेत्र मनियर के 39 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया डीपी सिंह व जिला समन्वयक (एमआईएस) सौरभ गुप्ता के निरीक्षण में एक-एक अध्यापक अनुपस्थित मिले। वहीं, खण्ड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप गुप्ता के निरीक्षण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर बंद पाया गया। बीएसए ने कहा है कि निरीक्षण का यह अभियान जारी रहेगा। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक समय से स्कूल में उपस्थित रहकर बच्चों की बेहतर शिक्षा से आच्छादित करने के साथ ही बच्चों से सम्बंधित सभी कार्य सम्पन्न करें। इसमें लापरवाही अक्षम्य है।