

-गणतंत्र दिवस
-पविद्यालय के प्रबंधक दीपक ओझा के साथ पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी में फहराया तिरंगा

शशिकांत ओझा
बलिया : नेशनल हाईवे पर कपुरी में स्थित वेदस्थली विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस का समारोह बड़़े ही सम्मान से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक दीपक ओझा और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े ही रोचक अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

गणतंत्र दिवस समारोह का बड़ा ही भव्य आयोजन वेदस्थली विद्यापीठ में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगा अंदाज में दुल्हन की तरह सजाया गया। विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों की मौजूदगी में प्रबंधक दीपक ओझा के साथ पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। विद्यालय में आयोजिण सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी ही मोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की। बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और प्रबंधक दीपक ओझा ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस और भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य ने सबके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में शंभू पांडेय, अभिमन्यु ओझा सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।