-वार्षिक खेल उड़ान
-नर्सरी कक्षा से दूसरी तक के छात्रों का प्रतिभाग, निदेशक ने किया पुरस्कृत
शशिकांत ओझा
बलिया : शहर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में वार्षिक खेल ‘उड़ान’ के अंतर्गत तीसरे दिन नन्हे बच्चों ने भी जबरदस्त उत्साह के साथ अपना दमखम दिखाया। उनका जुनून देखने लायक था। नर्सरी से क्लास दूसरी तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें लेमन स्पून, सेक रेस, रेडी टू स्कूल, थर्डलेग रेस, रन विद बैलून, बाल इन बास्केट आदि खेल शामिल किए गए थे।
काव्या रेडी टू स्कूल में, कुमारी मानसी सेक रेस में, दिव्यांश तिवारी बैलून ब्लास्ट में, मृत्युंजय यादव लेमन रेस में, आराध्या बाल इन बास्केट में, आर्य तिवारी बिस्कुट रन में प्रथम स्थान प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त खेलों के अलग-अलग प्रारूप में सौ से अधिक बच्चे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किए। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को मेडल के साथ उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रधानाचार्य डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों में खेलो प्रति रुचि देखकर उनकी जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक क्रमश: पंकज सिंह, कमल, पूनम, प्रीति, तरुण सक्सेना, राजेश सिंह, अबू शाहिद, निखिल, मुकेश, ओमप्रकाश आदि थे।