शशिकांत ओझा
बलिया : द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल रानीगंज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव में नर्सरी से लेकर के ग्रेड थर्ड तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों में राधा-कृष्ण की जोड़ी बनने का उत्साह देखने को मिला। बच्चे अपने-अपने घरों से कृष्ण और राधा के पोशाक में तैयार होकर के आए थे। बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण और राधा के रुप में तैयार करने में उनके माता-पिता का सहयोग काबिले तारीफ रहा।
प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान की जोड़ी का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जो उनके लिए बहुत ही कठिन चुनौती जैसा रहा। बच्चों एवं उनके माता-पिता का उत्साह देखकर यही लगता है कि आज के माता-पिता अपने बच्चों को लेकर बहुत ही संजीदा हैं। अगर ऐसे ही सभी अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई और उनके त्योहारों के प्रति उत्साह वर्धन करते रहें तो निश्चय ही हम भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का निर्वाहन बहुत ही अच्छे तरीके से करते रहेंगे। क्षेत्र में द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल रानीगंज इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुऐ नजर आ रहा है। 15 अगस्त हो, चाहे राखी का त्यौहार हो या कृष्ण जन्मोत्सव हो। सभी त्योहारों के पूर्व बच्चों को उस त्योहार के रंग में ढाल कर। त्यौहार के बारे में विस्तार पूर्वक पर चर्चा कर उनके सामाजिक ज्ञान को बढ़ावा देने का कार्य करता है। कार्यक्रम संयोजक आरपी सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमए खान, आरडी सिंह, शहाबुद्दीन सिद्दीकी, राणा प्रताप सिंह, अंशु तिवारी, शाबिहा परवीन, गोविंद प्रसाद, अश्वनी सिंह, बबीता देवी, नीतिका सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे।