

शशिकांत ओझा
बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को 69वीं विद्यालयी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के शुभंकर और मोनोग्राम का अनावरण किया। जनपद को पहली बार मिली विद्यालयी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता भव्यतम करने की बात परिवहन मंत्री ने की।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के शुभंकर ‘गज केशरी’ का अनावरण किया। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ‘बलिया की गरिमा के अनुरूप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। देश भर से आने वाले खिलाड़ी बलिया जनपद से एक बेहतरीन संदेश लेकर जाएं यह प्रयास सभी को करना है। खिलाड़ियों को बेहतर आवास, भोजन और परिवहन मिले इसका भी ख्याल रखना है।
सनद रहे इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा 8 अन्य यूनिट की कुल 44 टीमों से 440 बालक व 440 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में 220 कोच मैनेजर भी प्रतिभाग करेंगे।





