
-सम्मान उत्सव
-वीर लोरिक स्टेडियम में खेल उपलब्धियों के लिए हुआ सम्मान

शशिकांत ओझा
बलिया : खेल निदेशालय द्वारा आयोजित ‘स्वर्गीय गौरी भईया राज्य आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता’ के समापन समारोह में जनपद के खेल रत्नों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ एवं विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनपद के इन होनहारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



इस अवसर पर सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर एवं सकलदीप राजभर भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम इंडियन रेलवे महिला टीम के प्रशिक्षक रमेश राय को सम्मानित किया गया, रमेश सोहांव के निवासी हैं तथा वर्तमान में एनईआर गोरखपुर में सेवारत हैं। जनवरी में आयोजित सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप में रमेश राय के प्रशिक्षण में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने रजत पदक भी जीता है। सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके आदित्य दूबे एवं तेजस्विनी सिंह को भी सम्मानित किया गया।

सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक विजेता बलिया के आयुष पांडेय को सम्मानित किया गया। आयुष पांडेय सागरपाली के निवासी हैं। दुबई में होने वाले ‘वर्ल्ड यूथ कराटे लीग’ के लिए चयनित जनपद के उदीयमान कराटे खिलाड़ी निधरिया निवासी आयुष सिंह एवं सहतवार निवासी अनुराग कुमार को भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि आयुष और अनुराग दोनों ही नेशनल मेडलिस्ट हैं।

इसी माह ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में कांस्य पदक विजेता हुई उत्तर प्रदेश बालक वॉलीबॉल टीम के मैनेजर की भूमिका निभा चुके नीरज राय को भी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कि नीरज राय बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत हैं तथा शिक्षा क्षेत्र सोहाव के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक भी हैं। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों एवम खेलों के लिए प्रतिबद्ध है।

खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया के माध्यम से देश खेल की वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अग्रसर है। इस दौरान कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, छट्ठू राम, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अमल कुंवर, मोहमद खुर्शीद आदि उपस्थित रहे।
