

शशिकांत ओझा
बलिया : नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को गड़वार थाने का का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का हाल और रखरखाव थानों के रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने संबन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
औचक निरीक्षण में महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया। अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक भी लिया गया। कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर आनलाइन शिकायत आईजीआरएस का समय से निस्तारण का निर्देश दिया। सीसीटीवी कैमरा 24×7 चलता रहे इस बाबत निर्देश दिया। थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी तरह से देख रेख हेतु पुलिस अधीक्षक ने संबंधितों को निर्देशित किया।