

शशिकांत ओझा
बलिया : महाकुम्भ मेला प्रयागराज में पहुंच रही अपार भीड़ के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने एडीएम राजेश गुप्ता, रेलवे प्रशासन व पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर पैदल गश्त किया। इस दौरान यात्रीगणें को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम राजेश गुप्ता, ने रेलवे प्रशासन व कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ महाकुम्भ मेला प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रेलवे परिसर में भ्रमण करते हुए यात्रीगण से वार्ता कर सकुशल यात्रा का आश्वाशन देते हुए, यात्रा के दौरान धैर्य बनाये रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए बताया गया। बताया गया यात्रीगण यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जीआरपी, रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते है। अपराध नियत्रंण के लिए रेलवे परिसर व प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, प्रभारी जीआरपी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक निरी. चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।