Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

निकाय चुनाव के निर्वाचित चेयरमैन और सभासदों को सपा ने किया सम्मानित

-राजनीतिक पहल

-समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चार चेयरमैन और सभासदों का हुआ स्वागत

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी निशान एवं पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी के रूप में विजई अध्यक्षों और सभासदों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव द्वारा सभी विजई लोगो को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम् से सम्मानित कर सभी को बधाई दिया और कहा कि इस कठिन दौर में आप लोगो ने पार्टी को ताकत दिया हैं जहां सत्ताधारी लोग लोकतन्त्र का अपहरण करने को आतुर हैं।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने आप सभी के ऊपर विश्वास कर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दिया है। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए आपको अनेकों कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ेगा। जनता द्वारा किए गए इस विश्वास को आप कायम रखेंगे तो निश्चित ही आपका राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन उज्ज्वल होगा। जनता हमेशा आपको हाथों हाथ लेती रहेगी। यह चुनाव जनता के जमीनी सवालों के समाधान का चुनाव था आप सभी सीधे जनता से जुड़े हुए लोग हैं ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने दायित्व को आप निभाएंगे यह मुझे विश्वास है तथा इसी विश्वास के साथ आपको बधाई भी है।

इस अवसर पर विधायक संग्राम सिंह यादव, सनातन पाण्डेय, राम इकबाल सिंह, सुशील पाण्डेय”कान्हजी” रामजी गुप्ता, आदित्य गर्ग, अकमल नईम मुन्ना, निर्वाचित सदस्यों में सहतवार सरिता सिंह, बांसडीह सुनील कुमार सिंह,  मनियर रितु देवी एवं नगरा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इन्दु देवी उपस्थित रहीं. साथ ही सहतवार के प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू मनियर के प्रतिनिधि संकल्प सिंह की विशेष उपस्थित रही भारी संख्या सदस्य की भी रही। जलालुदीन, मिंटु खा, रविन्द्र नाथ यादव, ओमप्रकाश यादव, अमित सिंह बीरबल राम, श्रीमती सुशीला राजभर अनिल राय, शशिकांत चौबे जुबेर अहमद, राकेश यादव,आदि रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking