Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

-दुबहड़ पुलिस को सफलता

-पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा

बलिया : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  दुबहड पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया और संचालकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास भारी मात्रा में असलहा और बनाने का सामान भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष दुबहड़ अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध असहला ले जा रहे  02 नफर अभियुक्तगण अरशद खान उर्फ मिट्ठू पुत्र एजाज खान निवासी घोड़हरा और इरफान खान उर्फ सुनील  पुत्र एजाज खां निवासी घोड़हरा को अवैध असलहा व कारतूस के साथ ग्राम घोड़हरा ढाला के पास गिरफ्तार किया। पूछताछ मेन गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि कुछ दूर पर हमारी वेल्डिंग की दुकान है जिसकी आड़ में कमरे के अन्दर हम दोनों भाई व मेरा एक और भाई इमरान खान उर्फ मुन्ना व मेरा एक सहयोगी कारीगर हसरत खान है। हम सब मिलकर वेल्डिंग की दुकान की आड़ में अवैध असलहा का निर्माण करते है व बिहार राज्य में बेचते हैं, एवं हमलोगों का एक गैंग है जिसका मुखिया इमरान खान उर्फ मुन्ना है। पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस टीम घोड़हरा ढाला स्थित वेल्डिंग की दुकान पर पहुंची तो कमरे में एक व्यक्ति हसरत खान पुत्र मुख्तार खान निवासी अकबरपुर थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया को पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति तेजी से भाग निकला। पकड़े गये अभियुक्त के पास से 11 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। भागने वाले व्यक्ति के विषय में पूछा गया तो उसका नाम इमरान खान उर्फ मुन्ना पुत्र एजाज खां बताया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर वेल्डिंग की दुकान से असलहा बनाने की सामग्री भी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगणों  के विरूद्ध  थाना दुबहड में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का को मीडिया के समक्ष बताया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking