
-शैक्षणिक आयोजन
-विधायक केतकी सिंह और पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी शामिल हुए बतौर अतिथि
शशिकांत ओझा
बलिया : क्षेत्र के सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में तारे जमीन पर उतर आए। बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। सभी ने दिल खोल कर विद्यालय परिवार की तारीफ की।
कार्यक्रम में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बतौर अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की गई। छात्र छात्राओं में प्रमुख रूप से नूरी, नगमा, प्रतिज्ञा यादव, संध्या पटवा, धनजी यादव, पार्थ, हर्ष, दिव्यान्शू, कबीर सिंह, आदित्य, आदर्श, जितेश, रानी, पायल, रानी, जिया, महक, हार्दिक आदि थे। गणेश वंदना सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के नन्हें नौनिहालों ने भक्ति, देश भक्ति, पारंपरिक गीतों, देश के विभिन्न क्षेत्र के लोकगीतों एवं नृत्यों के प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियां विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किए जाने पर अतिथियों द्वारा काफी सराहना बटोरी। अतिथि गणों में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख भोला सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, डा. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, अरुण सिंह बन्टू, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम बहादुर सिंह, बसन्त सिंह, निर्भय उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय, डा उमेश सिंह, राजीव मोहन चौधरी, प्रवीण सिंह, डा . शंकर दयाल सिंह, नितेश मिश्रा, जितेन्द्र प्रताप सिंह, शंकर दानी वर्मा, भुनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह बुच्चू, नितेश सिंह, राकेश महाजन, कृष्णा नन्द सिंह, ह्रदया नन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे। आभार विद्यालय के प्रबंधक पंकज सिंह जुगुनू व संचालन प्रवीण सिंह ने किया।