Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सनबीम स्कूल अगरसंडा का एकबार फिर बजा डंका, शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल

-सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

-12वीं में उत्पल राय ने 98% अंक अर्जित कर किया जिला टाप

-10वीं में अदिति यादव ने 97.6% अंक अर्जित कर किया जिला टाप

-विद्यालय ने तीसरी बार लगातार लगाई जिले में श्रेष्ठता की हैट्रिक

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद के शिक्षा जगत में लंबे समय से कीर्तिमान स्थापित करने वाले सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया ने अपनी बुलंदी का डंका एकबार फिर बजाया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हुआ। सनबीम स्कूल के छात्र उत्पल राय ने 98% अंक अर्जित कर 12वीं में जिला टाप किया तो अदिति यादव ने 97.6% अंक अर्जित कर 10वीं में जिला टाप किया। हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में सनबीम स्कूल ही टापर रहा।

अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम निकलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के 12वीं के कला वर्ग के उत्पल सिंह तोमर ने 98% एवं  कक्षा 10वीं की अदिति यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उनके इस परिणाम के साथ ही विद्यालय में निरंतर तीसरी बार जिले में शीर्षता प्राप्त कर हैट्रिक लगाई है। इसके साथ ही कला वर्ग के ऋषिकांत ने 96.8% के साथ द्वितीय, विज्ञान वर्ग की सार्वकृतिका सिंह एवं प्रगति राय ने 96.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10वीं में अदिति के बाद सानिध्य और प्रशांत कुशवाहा ने 97.4%, के साथ द्वितीय स्थान,अनीशा अल्ताफ और हर्षिता मुस्कान प्रकाश ने 96.8% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही समृद्धि सिंह 96%,अनुपम मिश्र ने 96% के साथ उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया। इस परिणाम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों का केमेस्ट्री, पेंटिंग, पॉलिटिकल साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करना है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा” तथा प्रधानचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सभी को उनकी सफलता की बधाई दी। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking