Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मेडिकल की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट में सनबीम के दो विद्यार्थियों को सफलता

-नीट परीक्षा परिणाम

-कृष्ण कुमार पाठक ने किया 720 में 679 अंक तो पुष्पेंद्र यादव ने 670 अंक

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अभी तो परिंदे शुमार करना है, फिर बताएंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरुर है ऐ दरिया अपनी बेकश लहरों पर, हमें भी जिद है कि दरिया को पार करना है। इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए शिक्षा की अग्रणी संस्था सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के दो छात्रों ने मेडिकल की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। विद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार पाठक ने 720 में 679 अंक तथा पुष्पेंद्र यादव ने 720 में 670 अंक अर्जित किया है।

विद्यालय से  हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की  शिक्षा समाप्त करने के उपरांत कृष्ण मोहन पाठक तथा पुष्पेंद्र  यादव अर्जुन की भांति अपना ध्यान केंद्रित कर नीट की कठिन तैयारी कर रहे थे। अपने इसी अथक परिश्रम के बल पर इस परीक्षा में क्रमशः कृष्ण मोहन पाठक ने 720 में से 679 अंक तथा पुष्पेंद्र यादव ने अपने पहले ही प्रयास में 720 में से 670 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ अपने विद्यालय एवं जिले का भी मान बढ़ाया है।

परीक्षा के परिणाम आते ही विद्यार्थियों के घर सहित विद्यालय में ही खुशी की लहर छा गई। उनकी इस सफलता पर विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह  ने दोनों विद्यार्थियों सहित उनके  माता पिता को भी माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी अथक परिश्रम करने की प्रेरणा देगी और भविष्य में बलिया से अधिक संख्या में विद्यार्थी सफलता का शिखर चूमेंगे।

डॉ सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन सदैव अपने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है तथा अनेक आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु सजग रहता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी तथा सीनियर कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking