
-बच्चों की शैक्षणिक यात्रा
-भ्रमण के दौरान सनबीम के बच्चों ने किया स्वर्वेद महामंदिर का भी दर्शन
शशिकांत ओझा
बलिया : काशी साहित्य कला उत्सव के अंतर्गत ताज गंगेज वाराणसी के विशाल हाल व प्रांगण में 7 मार्च से 9 मार्च तक चले लिट फेस्टिवल में सनबीम बलिया के जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों को शामिल होने का अवसर मिला। इस उत्सव में देश-विदेश की जानी-मानी प्रतिभाओं ने शिरकत किया था।
बच्चों ने विकसित देशों में अपनी अंग्रेजी कविता की खुश्बू बिखेर चुके अश्वनी सर से सवाल जवाब कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने चेप बुक हुआ मेमोरी पर रचना के बारे में सविस्तार समझाया। न्यूयॉर्क से आई कवयित्री जैनेट रोजफ से भी आधुनिक कविता के संबंध में जानकारी ली। विभिन्न चित्रकला, प्रदर्शनी व कार्यक्रम को देखकर बच्चे अत्यंत अभिभूत थे। ग्रुप ऑफ सनबीम स्कूल्स के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक व निदेशक भारती मधोक बच्चों की प्रतिभा वा जिज्ञासा से अत्यंत प्रभावित थे। शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चे स्वर्वेद महामंदिर का भी दर्शन किए। वहां के उच्च शिल्प की अनोखे वास्तु कला को देखा। उन्होंने वहां ध्यान भी किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, मोनिका दुबे, नवचंद्र तिवारी, अरविंद यादव, विशाल सिंह, सत्येंद्र वर्मा, अभिजीत विश्वास, स्वर्णिमा द्विवेदी, अमिता राव, नफीसा बानो, अनुराग, पूजा पांडेय आदि थे। सनद रहे विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा” और प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह बच्चों के हित में विविध जानकारी से युक्त अवसर प्रदान करने में तत्पर रहते हैं।