Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

’जमुनाराम मेमोरियल’ में चमकेंगे प्रदेश के सितारे तो ‘द इन्विक्टस’ में सूबे की वीरांगनाएं

-ताइक्वांडो प्रदेशेशीय प्रतियोगिता

-10 वर्षों के बाद बलिया में आयोजित हो रही स्टेट प्रतियोगिता, ताइक्वांडो पहली बार

-2014 में जनपद बलिया में आयोजित हुई थी खो-खो की प्रादेशिक प्रतियोगिता

शशिकांत ओझा

बलिया : राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सितारे व विरांगनाएं बलिया की धरती पर जुटेंगे। प्रदेश भर के सितारों के खेल प्रदर्शन का गवाह जमुनाराम मेमोरियल चितबड़ागांव बनेगा तो विरांगनाओं के प्रदर्शन का गवाह भगवानपुर मिड्ढा का द इनविंक्टस इंटरनेशनल स्कूल बनेगा।  ताइक्वांडो की प्रदेशस्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता जिले में पहली बार आयोजित हो रही है जबकि प्रदेश स्तरीय आयोजन जिले को 10 वर्षों के बाद मिला है। वर्ष 2014 में बलिया राज्यस्तरीय खोखो प्रतियोगिता कराया था।

शासन से मिली जिम्मेदारी को निभाने के लिए जिले का  शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयार दिख रहा है। आयोजन 29 सितंबर से शुरू होकर गांधी जयंती दो अक्टूबर तक नियत है। प्रतियोगिता के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता के साथ पूरी ताकत लगा रखी है। आयोजक मंडल ने प्रतियोगिता के लिए जिले में दो स्थानों का चयन किया है। बालक वर्ग की प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र सोहांव में स्थित जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में होगा तो बलिका वर्ग की प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूइ भगवानपुर मिड्ढा में होगी।

बालक वर्ग के खिलाड़ियों के अभिनंदन को तैयार है ‘जमुनाराम मेमोरियल स्कूल’

जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के प्रबंध निदेशक तुषार चंद ने बताया कि जनपद को शिक्षा विभाग ने ताइक्वांडो की स्टेट प्रतियोगिता दिया यह जनपद के लिए गर्व की बात है। आयोजन बेहतरीन हो जिससे प्रदेश में एक अच्छा मैसेज जाए। जमुनाराम मेमोरियल स्कूल को बालक वर्ग की मेजबानी मिली है। जमुनाराम मेमोरियल स्कूल प्रदेश भर से आ रहे बालक खिलाड़ियों उनके कोच और सहयोगियों के स्वागत अभिनंदन को पूरी तरह तैयार है।

बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की आगवानी करेगा ‘द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल’

द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल भगवानपुर मिड्ढा की निदेशक सोनिया सिंह ने बताया कि हमारा विद्यालय प्रदेश भर से आ रहीं विरांगनाओं के स्वागत अभिनंदन की पूरी तैयारी में है। प्रयास है कि यहां आने वाली सभी बेटियों को लगे कि वह अपने घर ही हैं। जनपद को शिक्षा विभाग ने ताइक्वांडो की स्टेट प्रतियोगिता दिया यह जनपद के लिए गर्व की बात है। आयोजन बेहतरीन हो जिससे प्रदेश में एक अच्छा मैसेज जाए। बालिका खिलाड़ियों उनके कोच और सहयोगियों के स्वागत अभिनंदन को पूरी तरह तैयार है। सोनिया सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रदेश भर की बालिकाओं के लिए मुझे चुना निश्चित ही उन्होंने जिला मुख्यालय से सटे इस विद्यालय को चुना यह हमारा सौभाग्य और बड़ी जिम्मेदारी है। बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना हमारी नैतिक, सामाजिक प्राथमिकता है।

लगभग एक हजार खिलाड़ी और उनके सहयोगी आएंगे : बीएसए

बीएसए मनीष सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 915 खिलाड़ी और उनके सहयोगी मतलब एक हजार बलिया में पहुंचेंगे। बालक वर्ग जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव तो बालिका वर्ग द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल भगवानपुर मिड्ढा में प्रवास करेगा। बालिकाओं को शहर से नजदीक उनकी सुरक्षा को देखते हुए रोका इ। द इन्विक्टस भी महिला के हाथों में ही है। तैयारी पूरी हो चुकी है। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking