उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सपा नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी बने योगी के जिले के सदस्यता प्रभारी

(अंबिका चौधरी गोरखपुर प्रभारी)

राजीव राय
रमाशंकर विद्यार्थी

-समाजवादी पार्टी

-बलिया जिले के पांच नेताओं को समाजवादी पार्टी में मिली  चार जिले की कमान

बलिया : समाजवादी पार्टी में स्थापना काल से ही बलिया के नेताओं का स्थान काफी अहम रहा है। वर्तमान समय में भी वह महत्व दिख रहा है। सपा ने अपने सभी संगठनों को भंग कर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले का प्रभार अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को दिया है। इसके अतिरिक्त चार नेताओं को चार जिला मिला है।

अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देश पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी को सुल्तानपुर, राष्ट्रीय सचिव  राजीव राय को बलिया,  अम्बिका चौधरी जी को गोरखपुर,  नारद राय को चन्दौली एवं रामाशंकर राजभर को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का पार्टी के सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है। उक्त जानकारी पूर्व जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी ने दी है।