Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

दर्जन भर से अधिक प्राध्यापकों को मिला प्रोफेसर पदनाम

बलिया : श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज, बलिया के लिए रविवार का दिन खास और उत्सव जैसे माहौल वाला रहा। इस दिन महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों की बहु प्रतिक्षित मांग प्रोफेसर पदनाम एवं वेतनमान को इसके लिये बनायीं गयी छानबीन सह मूल्यांकन समिति द्वारा संस्तुति प्रदान कर दी गई। 

समिति में निदेशक, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि, कुलपति द्वारा नामित दो विषय विशेषज्ञ, कॉलेज के प्रबंधक व प्राचार्य शामिल थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार 1 नवम्बर 2021 के शासनादेश के तहत महाविद्यालयों में प्रोफेसर पदनाम प्रदान किया गया है। इस शासनादेश की वजह से शिक्षक प्रोफेसर बनकर बहुत प्रसन्न दिखे।  टीडी कॉलेज के शिक्षक संघ ने इस उपलब्धि पर खुशी का इज़हार किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश राय ने कहा कि इस कार्य में कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविन्द्र नाथ मिश्र ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय व प्रबंधक राकेश कुमार की सहायता को भी याद किया।

इनको मिला प्रोफेसर का पदनाम व वेतनमान 

समिति द्वारा  हिंदी विभाग से डॉ अमलदार ‘ नीहार’, डॉ अखिलेश कुमार राय, डॉ जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय; समाजशास्त्र से डॉ आरपी सिंह, डॉ रामनरेश यादव; बीएड विभाग से डॉ ओंकार सिंह, डॉ रमाकांत सिंह, डॉ संजय सरोज; कृषि संकाय से डॉ ओपी सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ बृजेश सिंह, डॉ अशोक सिंह; गणित विभाग से डॉ भागवत प्रसाद को प्रोफेसर पद हेतु संस्तुत किया गया ।

इनको भी मिली खुशी 

इनके अलावा डॉ विजयानंद पाठक, डॉ अनिल सिंह, डॉ सुधा सिंह आदि प्राध्यापकों को भी एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर स्केल पर प्रोन्नति हेतु संस्तुति प्रदान की गयी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking