Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जोरों पर तपती धूप और गर्म हवा ने बांसडीह क्षेत्र में मचाई व्यापक तबाही

-भयंकर अगलगी
-कई एकड़ की फसल और झोपड़ियां हुई पूरी तरह बर्बाद
-एक व्यक्ति की बेटी की शादी की तैयारी का सामान भी जला
-बीएसएफ में तैनात एक जवान का घर भी जलकर स्वाहा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : प्राकृतिक त्रासदी अगलगी से बचने के लिए सरकार ने जहां हर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाया है पर भगवान के प्रकोप तेज हवा और तपती धूप पर नियंत्रण पाना अभी भी मुश्किल हो जा रहा है। एक तरफ किसान अपने खेत में गेहूं की थ्रेसिंग कराने में जुटे हैं। वहीं आग से बस्ती सहित खड़ी फसल जल रही है। रविवार को बांसडीह इलाके में भी भारी त्रासदी की स्थिति बनी रही।

कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के टोला पुरवा वह खादीपुर के मलाहीचक राजभर बस्ती में रविवार को दिन में अज्ञात कारणों से आग लगने से दो दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। काफी देर से मौक़े पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग स्थल तक संकरा रास्ता होने के कारण नहीं पंहुच पायी।

लोग अपने स्तर से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। आग की लपटे चक्की दियर , व भोजपुरवा तक पंहुच जाने से खड़ी फसलें व झोपड़ियों को जला दिया हैं। बताया जाता है की राजभर बस्ती में किसी के घर से तेज हवा के कारण उठी चिंगारी से बस्ती में आग लग गया। आग ने एक दर्जन से अधिक परिवार के दो दर्जन झोपड़ी व खोप जलकर राख हो गये हैं।

घटना में ललन राजभर, शिवशंकर राजभर, हरिशंकर राजभर, रामशंकर, भोला, दयाशंकर , शिवकुमार राजभर, सिंहसनी आदि की झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ियों में रखा सारा गृहस्थी का सामान अनाज, कपड़ा, बिस्तर, साईकिल , भूसा आदि सामान जल गए हैं। दयाशंकर राजभर के लड़की के शादी आठ मई को होने वाली हैं, जिसके लिए दयाशंकर ने गहना, कपड़ा, खाने पीने का सामान, और हजारों रूपए नगद भी जल गये हैं।

चक्की दियर व भोजपुरवा में भी कई झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गये हैं। झोपड़ियों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये हैं। जम्मू में तैनात बीएसफ के जवान अनिल कुमार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। परिवार के लोगो का मौके पर रो रोकर बुरा हाल था । बांसडीह से पहुंची फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी आग लगने वाली जगह तक नहीं पहुंच पाईं जिससे लोगों ने स्वयं ही किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र सहित अन्य लोग पहुँचे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking