Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

थाना नरही मे पुलिस कर्मियों को खिलाई ग़यी फाइलेरिया रोधी दवा

-स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम

-सोहांव ब्लॉक मे 28 फरवरी तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

-लाइलाज फाइलेरिया से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूरी

शशिकांत ओझा

बलिया : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सोहांव ब्लॉक में संचालित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के अंतर्गत सोमवार को नरही थाने में लगभग 38 पुलिस कर्मियो को उम्र एवं वजन के अनुसार फाइलेरिया बचाव के लिए डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मी थाने पहुंचे और सभी पुलिस कर्मियों को आयु और वजन के मुताबिक दवा का सेवन कराया। जिला मलेरिया अधिकारी ने फाइलेरिया बीमारी और उसके प्रभाव के बाबत विस्तार से बताया। लक्षण और दिक्कत पर भी चर्चा की। अजय कुमार त्रिपाठी, उम्र 56, ( हेड कांस्टेबल थाना नरही ) ने कहा कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन (एमडीए) कार्यक्रम से प्रभावित हूं । फाइलेरिया रोग जिससे हमारा श्रम प्रभावित होता है निश्चित रूप से उन्मूलित होना चाहिए। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत प्रयास करते हुए दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। सबका साथ सबका प्रयास से यह कार्यक्रम सफल होगा। भारत फाइलेरिया मुक्त हो यही हम सब का प्रयास होना चाहिए। वीर कुमार, उम्र 28, (कॉस्टेबल) थाना नरही ने कहा कि मैंने फाइलेरिया रोधी दवा टीम के सामने ही खाई। इससे कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखने को मिला। मैं अपने सभी साथियों से कहना चाहता हूं कि जब भी आपके पास फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पहुंचे तो उनके सामने ही दवा खाए। इस कार्यक्रम मे आशा सीमा राय, माया राय, आदि उपस्थित थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking