Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

द होराइजन स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम का वितरण

-शैक्षणिक आयोजन
-प्रबंधक मनोज सिंह ने टापर्स को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


शशिकांत ओझा


बलिया : द होराइजन स्कूल, त्रिकालपुर, गड़वार, बलिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024-25 की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


होराइजन स्कूल में कक्षा नर्सरी से ईशान्वी श्री प्रथम, नायरा प्रकाश द्वितीयव एलिज़ा प्रवीन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एलकेजी से अर्पित उपाध्याय प्रथम, निष्ठां यादव द्वितीय, व शौर्य साहू तृतीय रहे। कक्षा यूकेजी से आर्या गुप्ता प्रथम, धैर्य सिंह द्वितीय व हिफाज़ा जुनैद तृतीय रहे। कक्षा एक से आर्या सिंह प्रथम, आयुषी द्वितीय व दिव्यांशी तृतीय रहे। कक्षा दो से नमन सिंह प्रथम, मनज्ञा पाण्डेय द्वितीय.व अन्वी सिंह तृतीय रहे। कक्षा तीन से प्रांजलि यादव प्रथम, अपूर्वा उपाध्याय द्वितीय व सूर्यांश यादव तृतीय रहे। कक्षा चार से आराध्या कुमारी प्रथम, मायरा तहरीम द्वितीय व धान्या सिंह तृतीय रहे। कक्षा पांचवीं से वीर प्रताप सिंह प्रथम, सौम्या सिंह द्वितीय व अनुश्री शर्मा तृतीय रहे। कक्षा छः से देवांश सिंह प्रथम, राजनंदनी द्वितीय व अपराजिता मिश्रा तृतीय रहे। कक्षा सातवीं से अंबिका सोनी प्रथम, इफरा जोया अखतर द्वितीय व दिव्यांशी बरनवाल तृतीय रहे। कक्षा आठवीं से अंशुमान सिंह प्रथम, सौरव कुमार सिंह द्वितीय व भक्ति गुप्ता तृतीय रहे। कक्षा नौवीं से कृतिका सिंह प्रथम, तनीषा आनंद द्वितीय व शुभम कुमार तृतीय रहे। कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग से सिफा गुल प्रथम, पलक सिंह द्वितीय व तृप्ति सिंह तृतीय रहे। कक्षा 11वीं वाणिज्य वर्ग एवं कला वर्ग से अर्पिता यादव प्रथम, अभिलाषा सिंह द्वितीय व आरुषि जयसवाल तृतीय रहे। छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यापकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले अध्यापकों में निशांत श्रीवास्तव, अभय कुमार गुप्ता, जेपी पटवा, प्रज्ज्वल तिवारी, सुख नन्दन शामिल रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking