

मनीष तिवारी
चितबड़ागांव (बलिया) : नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से 50 मीटर पश्चिम स्थित रामबाबू स्वर्णकार के दुकान के ऊपर से सीलिंग तोड़कर गत शुक्रवार रात लगभग 1:00 बजे के आसपास चोरों ने दुकान में घुसकर लगभग 3.50 लाख का आभूषण चुरा लिया। वहीं दूसरी तरफ़ गत रात्रि के अज्ञात पहर में ही स्टेट बैंक तिराहा से 50 मीटर उत्तर की तरफ स्थित श्रीराम सर्राफ के दुकान के पीछे से रोशनदान तोड़कर चोरों ने अनुमानित ढाई लाख रुपए के आभूषण पर अपना हाथ साफ कर दिया।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार एवं सीओ सदर जगबीर चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर फिंगरप्रिंट्स उठाएं एवं श्रीराम शराब के दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पेन ड्राइव में लोड कर जांच के लिए ले गए। चोरी की घटना से नगर के अन्य दुकानदारों में भत्य हो गया है। आम जनमानस में भी चोरी की घटना को लेकर बड़ी चर्चा रही।

